नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में कार्यालय सहायक मुकेश चंद का सेवानिवृति समारोह आयोजित किया गया।
विभाग के समर्पित एवं कर्मठ कर्मचारी मुकेश चंद ने नवंबर 1987 से लेकर जुलाई 2025 तक संस्थान में अपनी ईमानदार एवं अनुकरणीय सेवा प्रदान की। गुरुवार को वे अपनी सेवा यात्रा के सफल समापन पर सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ क्लब की ओर से एक भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो भारती दीक्षित ने प्राचार्य प्रो अंजू सिंह का एक पौधे के द्वारा स्वागत किया। महाविद्यालय स्टाफ क्लब सदस्यों और कार्यालय से वरिष्ठ लिपिक आयशा द्वारा मुकेश चंद और उनकी पत्नी का स्वागत किया गया।
आयशा ने मुकेश चंद के सेवा काल का विवरण प्रस्तुत किया और उनके व्यक्तित्व को स्मरण किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापको प्रो. भारती दीक्षित और प्रो लता कुमार ने मुकेश चंद को समस्त स्टाफ क्लब की ओर से शुभकामनाएं दीं और स्मृतियों को साझा किया। मुकेश चंद ने भी अपनी 38 वर्ष से अधिक अवधि की सेवा काल की स्मृतियों को सभी के साथ साझा किया और सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अंजू सिंह ने कहा कि मुकेश चंद की सेवाएं सदैव प्रशंसनीय रही हैं। अपनी जिम्मेदारियों को उन्होंने निष्ठा, समयबद्धता और समर्पण के साथ निभाया। उनके सहयोगी स्वभाव और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें संस्थान में एक आदर्श कर्मचारी के रूप में स्थापित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी शुभकामनाएं दी गई और उनके स्वस्थ, सुखद एवं सक्रिय सेवानिवृत्त जीवन की कामना का संदेश और उपहार दिया गया।
कार्यक्रम का संयोजन और संचालन स्टाफ क्लब की ओर से सचिव प्रो मंजू रानी ने किया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा तथा मुकेश चंद के परिजनों और परिचितों ने भी सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment