अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा के आदेश और एसपी देहात के निर्देश के बाद बहसूमा थाना प्रभारी इंदु वर्मा के नेतृत्व में बहसूमा पुलिस पूरी तरह आगामी त्योहारों व कावड़ यात्रा को लेकर अलर्ट मोड पर नजर आ रही है।
बहसूमा थाना प्रभारी द्वारा दिन हो या रात चेकिंग अभियान और गश्त के जरिए लोगों को त्योहारों व कावड़ यात्रा को सकुशल मनाने का और सुरक्षा का आश्वासन देते हुए नजर आ रही हैं।इसे एक अच्छी पुलिसिंग भी माना जा रहा है जब एक थाना प्रभारी रात्रि में सभी पुलिस कर्मचारियों को इकट्ठा कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश देते हुए आगामी त्यौहारों और कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए नजर आ रही है।
No comments:
Post a Comment