Wednesday, July 2, 2025

सहायक शाखा प्रबंधक एजेंसी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। एलआईसी शाखा मवाना में पूर्व में रहे विकास अधिकारी जय सिंह सहायक शाखा प्रबंधक नजीबाबाद शाखा से स्थानांतरित होकर बुधवार को शाखा मवाना में सहायक शाखा प्रबंधक एजेंसी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।


उनके मवाना शाखा में आगमन एवं पदभार ग्रहण करने की खुशी में उनको बुकें देकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। शाखा प्रबंधक भूपेन्द्र कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि नके आने से शाखा के कार्य में बढ़ोतरी होगी जय सिंह लोकल है और बहुत ही व्यवहारिक व्यक्ति हैइस मौके पर शाखा प्रबंधक भूपेन्द्र कुमार के अलावा राजेन्द्र कुमार जोनल क्लब सदस्य एवं सीएलआईए, राकेश कुमार शर्मा, जव्वार अहमद, मनोज कुमार, मधुकर रस्तौगी, अनिल कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, पंकज भारद्वाज, प्रमोद धामा, अरविन्द कुमार, सोहनबीर, राजू आदि ने उन्हें बधाई दी।

No comments:

Post a Comment