Wednesday, July 9, 2025

वसुंधरा को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की सलाह



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। एक पेड़ माँ के नाम एवं प्रदूषण मुक्त भारत बनाए स्लोगन के अन्तर्गत गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें भिन्न प्रकार के पौधों में नीम, चिनार, पीपल, आंवला के पौधों को रोपा गया।

वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के अन्तर्गत एक पेड़ माँ के नाम समर्पित कर पर्यावरण संरक्षण के लिए यह एक अनूठी पहल हैं तथा इसको अभियान को प्रभावशाली बनाने के लिए पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, हर खेत में मेड़, हर मेड़ पर पेड़ आदि स्लोगन के माध्यम से लोगों को संदेश पहुंचाया, क्योंकि पौधें हमें जीवनदान देते हैं। प्रधानाचार्य डॉ० कर्मेन्द्र सिंह ने वसुंधरा को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की सलाह देते हुए पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को जागरूक व सचेत रहने का संदेश दिया।


No comments:

Post a Comment