-एक साल पहले ही हुई थी शादी, ट्रांसपोर्टर पर हत्या का आरोप
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पांचली बुजुर्ग के एक युवक की गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट पर नौकरी के दौरान हादसे में मौत हो गई। मृतक के परिवार वालो ने गाजियाबाद पुलिस को तहरीर देकर ट्रांसपोर्ट मलिक पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पांचली बुजुर्ग निवासी पिंकी शर्मा पत्नी सतीश शर्मा ने थाना प्रभारी लिंक रोड गाजियाबाद को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र भूरा पुत्र सतीश गाजियाबाद के विजय भारद्वाज ट्रांसपोर्ट पर मजदूरी करने के लिए गया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र को वहां ट्रांसपोर्ट मालिक द्वारा एक डीसीएम पर सहायक की नौकरी दी गई थी। पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पुत्र ने 16 जुलाई को कॉल करके घर आने की बात कही थी। लेकिन उसका पुत्र रात में घर नहीं आया। अगले दिन सुबह ट्रांसपोर्ट मालिक का फोन आया है कि आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद पीड़ित परिवार वाले वाहन लेकर मौके पर पहुंचे तो उनका पुत्र भूरा मृत पाया गया। जिसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी।पीड़ित परिवार वालों का आरोप है कि ट्रांसपोर्ट मालिक ने उनके जाने से पहले ही उनके पुत्र को पुलिस को बुलाकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था।
पूछताछ करने पर ट्रांसपोर्ट मालिक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और सड़क हादसे में उसकी मृत्यु होना बताया। इसे लेकर परिवार वालों को शक हुआ उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए लिंक रोड थाने पर तहरीर देते हुए गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।पीड़ित के परिवार वालों ने ट्रांसपोर्ट मलिक पर खुला हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी तहरीर लेने से इंकार कर दिया। परिवार में हुई भूरे के असमय मौत से परिवार और ग्राम में कोहराम मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment