Friday, July 18, 2025

मैक्स पिकअप चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन दिन पूर्व टक्कर से कांवड़िया की हो गई थी मौत

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मैक्स पिकअप की टक्कर से गत दिनों कांवड़िया की मौत हो गई थी। अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस लगी हुई थी। थाना सरधना पुलिस ने आरोपी को भोपुरा गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। मृतक के साथी ने आरोपी चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।


निरीक्षक प्रदीप गौतम एवं निरीक्षक अतुल कुमार ने बताया कि गत 15 जुलाई को थाना सरधना क्षेत्र अंतर्गत नहर पटरी कांवड़ मार्ग पर एक मैक्स पिकअप वाहन हरिद्वार-मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रहा था, जिसमें कुछ कांवड़िएं सवार थे। नहर पटरी कांवड़ मार्ग स्थित नानू पुल के निकट वाहन चालक ने एक पैदल कांवड़ियां लेखराम गुर्जर पुत्र गोकुल गुर्जर निवासी चन्दोली थाना डेहरा जनपद अलवर राज्य राजस्थान को टक्कर मार दी थी और फरार हो गया था 



इस दुर्घटना में लेखराम गुर्जर घायल हो गया था, जिसको तत्काल उपचार के लिए सीएचसी सरधना में भर्ती कराया गया, जिसको डाक्टरों द्वारा मेडिकल कालेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके सम्बन्ध में मृतक के साथी सुनील कुमार पुत्र डालचन्द्र निवासी चन्दोली थाना डेहरा जनपद अलवर (राजस्थान) द्वारा अज्ञात वाहन के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था।


अज्ञात वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज आदि को चैक किया गया, जिससे जानकारी मिली कि वह वाहन गाजियाबाद की तरफ गया है। पुलिस टीमों द्वारा इसे ट्रैक करते हुए इस घटना का सफल खुलासा कर दिया गया। चालक निखिल पवार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी पंचशील कॉलोनी भोपुरा थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद मूल पता ग्राम बली थाना बिनौली जिला बागपत को गिरफ्तार कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment