Thursday, July 31, 2025

"कहानियां आपकी और मेरी" पुस्तक का विमोचन : मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत कहानियों का संग्रह


सपना सीपी साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। राष्ट्रीय डाॅ. प्रेमकुमारी नाहटा कहानी प्रतियोगिता प्रतिवर्ष वामा साहित्य मंच के तत्वावधान में आयोजित की जाती है। जिसमें देशभर से प्राप्त होने वाली श्रेष्ठ कहानियों को चयनित कर नगद राशि व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाता है। वे श्रेष्ठ कहानियां भावनात्मक, हृदयस्पर्शी और मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत होती है। 2024 और 2025 में जो पुरस्कृत कहानियां है और डाॅ. प्रेमकुमारी नाहटा की पांच कहानियों को सम्मिलित करकर जो साझा संग्रह बना - 'कहानियां आपकी और मेरी' का विमोचन हुआ। 

डाॅ. प्रेमकुमारी नाहटा ने बताया कि कहानियां उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा रही है। उन्होंने अपने पोता-पोती, नाति-नातिन को रोचक कहानी सुना, सुनाकर बड़ा किया है। जब उनके बच्चे कहते थे दादी, नानी एक कहानी और, तो वे कहती थी पहले एक रोटी और।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्कृति कर्मी संजय पटेल ने इस संग्रह व प्रयास की सराहना की और कहानियों को जीवन की दिग्दर्शिका बताया।  

अध्यक्ष ज्योति जैन ने इस तरह के संग्रह को लेखन कौशल को बढ़ावा देने के साथ, सम्मान का बड़ा कदम बताया। 
साझा संकलन सहयोगी उषा गुप्ता का सम्मान भी किया गया। गरिमामय पुस्तक विमोचन में सचिव स्मृति आदित्य, श्रीमती मुक्ता जैन, डाॅ. प्रत्युष जैन, सपना सी.पी. साहू व वामा साहित्य मंच की लेखिकाएं उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment