नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला तिहाई में मंगलवार रात
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक सुनील (30) पुत्र चेतराम की
शुक्रवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई।
युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां तीन दिन से उसका
इलाज चल रहा था। मंगलवार रात करीब 9:30 बजे सुनील अपने घर के बाहर खाट पर बैठा था, तभी बाइक सवार कुछ युवक
वहां पहुंचे और कहासुनी के बाद उसे गोली मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक गोली उसकी कनपटी और दूसरी सीने के पास लगी थी। गंभीर हालत में उसे पहले
मवाना सीएचसी और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। शुक्रवार को उसकी मौत की खबर
मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और मोहल्ले में मातम छा गया।
No comments:
Post a Comment