Tuesday, July 15, 2025

मंदिर में घुसकर शिव लिंग किया खंडित, जेल भेजा

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। मंदिर में घुसकर युवक ने शिव लिंग खंडित कर दिया। यह देख लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद उसे जेल भेज दिया।


क्षेत्र के ग्राम सिखेड़ा में वर्षों पुराना शिव मंदिर है। मंदिर पर श्रावण माह में श्रद्धालु कांवड़ लाकर जलाभिषेक करते हैं। देर रात गांव के सचिन पुत्र वीर सिंह ने मंदिर में घुसकर शिवलिंग खंडित कर दिया। आस-पास के लोगों ने युवक को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी संजय द्विवेदी पहुंचे। घटना की जानकारी ली। इस मामले में गांव के सत्य प्रकाश ने सचिन के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी सचिन का चालान कर जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment