Wednesday, July 9, 2025

थाना दौराला व मोदीपुरम पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। थाना दौराला, मोदीपुरम एवं स्वाट टीम नगर की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामी अंकाश पाल समेत उसका साथी सुहैल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। गोली लगने से दोनों घायल हो गए। जिनके कब्जे से 02 देसी पिस्टल .32 बोर व खोखे कारतूस, बिना नंबर प्लेट की बाइक 20,000 रुपए बरामद किए गए

कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सतर्कता एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को थाना दौराला, थाना पल्लवपुरम एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल होकर गिरफ्तार किए गए। जिनके पास से अवैध शस्त्र, कारतूस, नकदी एवं बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है। प्रथम मुठभेड़ थाना दौराला क्षेत्र में हुई। लावड़ रोड स्थित काली नदी पुल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। रोकने पर सवार दो व्यक्ति भागने लगे। पीछा करने पर मोटरसाइकिल फिसल गई। उनमें से एक अभियुक्त ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई, जिससे एक अभियुक्त अंकाश पाल उर्फ बाबू बक्सर घायल हुआ व मौके से एक .32 बोर की देशी पिस्टल व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।


भावनपुर क्षेत्र में की थी लूट

अभियुक्त यह पिस्टल अपने साथी सुहैल उर्फ मुंशी के साथ मिलकर ग्राम स्याल थाना भावनपुर के रहने वाले दक्षपुरी को देने जा रहा था। दूसरा अभियुक्त मौके से फरार हो गयाघायल अंकाश द्वारा थाना भावनपुर क्षेत्र में 6000 रुपये लूट की घटना कारित की थी, जिस पर 25 हजार रुपये का ईनाम था।



फरार आरोपी को एक घंटे में दबोचा

दूसरी मुठभेड़ थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में हुई। ग्राम दुल्हेड़ा के पास रजवाहे की पुलिया मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। थाना दौराला से फरार सुहैल उर्फ मुंशी की तलाश की जा रही थी। कांबिंग के दौरान ग्राम दुल्हेड़ा के पास रजवाहे की पुलिया पर थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। अभियुक्त सुहैल उर्फ मुंशी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिससे वह भी घायल हो गया। जिसके पास से एक अदद .32 बोर पिस्टल, एक खोखा कारतूस एवं 20 हजार रुपये बरामद किए गए।

No comments:

Post a Comment