Sunday, July 20, 2025

ईदगाह रोड पर जलभराव बना शिवभक्तों और आमजन के लिए बड़ी मुसीबत

 


नित्य संदेश ब्यूरो

सरधना नगर के प्रमुख मार्गों में शुमार ईदगाह रोड इन दिनों बुरी तरह जलभराव की चपेट में है, जिससे न केवल राहगीरों को भारी असुविधा हो रही है, बल्कि क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।


सावन माह में बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ यात्रा के तहत इसी मार्ग से होकर शिवालयों तक पहुंचते हैं, लेकिन गंदे पानी और कीचड़ से भरे रास्तों ने उनकी आस्था की यात्रा को कठिन बना दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र के कुछ डेयरी संचालकों की लापरवाही के कारण नालियों में गोबर व गंदा पानी छोड़ा जाता है, जिससे नालियां पूरी तरह जाम हो चुकी हैं। यही कारण है कि पानी सड़कों पर फैल गया है और ईदगाह रोड पर कई फुट तक गंदा पानी जमा हो गया है। इससे न सिर्फ पैदल राहगीरों को मुश्किल हो रही है, बल्कि दोपहिया वाहन चालकों को भी फिसलन और दुर्घटनाओं का डर बना रहता है। यह मार्ग सरधना कस्बे को आस-पास के दर्जनों गांवों से जोड़ता है। इसके दोनों ओर स्थित कई कब्रिस्तान, स्कूल, कॉलेज, मदरसे और धार्मिक स्थल हैं। छात्रों, ग्रामीणों, दुकानदारों और मरीजों को इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन जलभराव के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



बिना किसी देर के सफाई अभियान शुरू कराया

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरधना नगर पालिका चेयरपर्सन के पुत्र शाहवेज अंसारी ने बिना किसी देर के सफाई अभियान शुरू कराया। उन्होंने नगर पालिका की सफाई टीम को निर्देशित किया और स्वयं मौके पर रहकर कार्य की निगरानी की। शाहवेज ने बताया कि यह क्षेत्र नगर पालिका की सीमा में नहीं आता, लेकिन लोगों की परेशानी और शिवभक्तों की भावनाओं को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया। हमारा धर्म और जिम्मेदारी दोनों यही सिखाते हैं कि जब भी कोई समस्या हो, तो उसका समाधान किया जाए।


क्षेत्रवासियों ने खुलकर सराहना की

शाहवेज अंसारी की इस पहल की क्षेत्रवासियों ने खुलकर सराहना की है। लोगों का कहना है कि प्रशासनिक दायरे से बाहर होने के बावजूद उन्होंने समस्या को समझा और त्वरित कार्यवाही की, जो वाकई सराहनीय है। शिवभक्तों ने भी कहा कि सेवा और सहयोग का यह उदाहरण समाज के लिए प्रेरणा है।

No comments:

Post a Comment