नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ग्राम दादरी स्थित शिव मंदीर मे कासिम पुत्र अब्बास शाह निवासी ग्राम कोइली रायपुर थाना नानपुर जिला सीतामढी बिहार (39 वर्ष) करीब 01 वर्ष से ग्राम दादरी स्थित शिव मंदिर मे अपना वास्तविक नाम छुपाकर कृष्णा पुत्र संतरपाल निवासी ग्राम कोईली रायपुर थाना नानपुर जिला सीतामढ़ी बिहार बताकर पुजारी के रुप मे रह रहा था, जो कावड यात्रा से पहले मंदिर से चला गया था।
उप निरीक्षक प्रताप सिंह गौतम ने बताया कि कावड यात्रा के समाप्त हो जाने पर शिवरात्रि के दिन मंदिर पर आया और मंदिर के दान पात्र की चाबी निकालकर दान पात्र से पैसे निकाल रहा था, जिसे ग्रामीणो द्वारा रोका गया। पूछने पर जब तुम यहां से चले गये थे, अब पुनः क्यो आये है, जो इसने कोई जवाब नही दिया तथा इसके उपरान्त ग्रामीणो द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी तो पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर कासिम को हिरासत मे लिया गया। नाम, पता पूछा गया तो इसने अपना नाम व पता कासिम बताया और आधार कार्ड देने के लिये बताया तो इसने अपना आधार कार्ड नही दिखाया तथा गहनता से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि ग्राम कोईली रायपुर थाना नानपुर जिला सीतामढी बिहार का निवासी है। पुजारी के रुप मे ग्राम दादरी के शिव मंदिर मे रह रहा है।
अधिक जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यह खतौली स्थित समशान घाट के काली मंदिर मे रह रहा था, जहाँ से धार्मिक किताबे एवं एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जिसके सम्बन्ध मे थाना दौराला पर धारा 298, 319(2), 305, 317(2) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment