Thursday, July 17, 2025

ऋषभ एकेडमी पब्लिक स्कूल ने जीती जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता


-गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेला गया फाइनल मुकाबला

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रही जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में ऋषभ एकेडमी पब्लिक स्कूल ने फाइनल में मेरठ हॉस्टल को हराकर फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की।

प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ऋषभ एकेडमी पब्लिक स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। इसमें मोहित ने 22, मनीष ने 28 और रोनित ने 25 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में सनी, शिवांश और प्रियांशु ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ हॉस्टल की टीम 17.1 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई। ऋषभ की टीम ने 19 रन से मैच जीतकर फाइनल अपने नाम किया। इसमें मेरठ हॉस्टल की ओर से उज्जवल ने 28, अहमद ने 19 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मवीश, कुणाल ने तीन-तीन और सिद्धार्थ व कार्तिक ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच कुणाल को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अजय रहे। मैच से पूर्व उद्घाटन प्रधानचार्य डॉ. कर्मेंद्र सिंह ने किया। 

समापन के मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव व उप क्रीड़ा अधिकारी अब्दुल अहद ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर क्रिकेट कोच अतहर अली व प्रधानाचार्य को बधाई दी। इस मौके पर इंद्रजीत सिंह सलवान, करन सिंह, ललित पंत, कुलविंदर, खालिद खान आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment