Sunday, July 6, 2025

जींस और टी-शर्ट पहनकर आया चोर, दान पेटी लेकर भागा

 



शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। हुमायूं नगर स्थित एक मस्जिद से दान पेटी चोरी हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो चोर दिख गया। हालांकि, संदिग्ध की पहचान अभी नहीं हुई है, लेकिन लोग ये देखकर हैरत में है कि चोर जींस और टी-शर्ट पहने हुए था, जो चर्चा का विषय बन गया। और उसकी उम्र भी 22 या 23 वर्ष के आस-पास होगी।

रविवार सुबह फज्र की नमाज पढ़ने के बाद जब लोग घर की ओर जाने लगा, तो देखा मस्जिद परिसर में रखा दान पेटी गायब थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। थाना लोहियानगर के पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और छानबीन की। सीसीटीवी खंगाले तो जीन्स और टी शर्ट पहने स्मार्ट सा एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा। पहली नजर में देखने पर संदिग्ध कोई बिजनेसमैन या नौकरी करने वाला लग रहा था। पुलिस की माने तो चोरी की घटना के दौरान, ये चोर मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। मस्जिद कमेटी ने दान पेटी से चोरी की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर स्मार्ट चोर की तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने बताया कि जल्द चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment