Saturday, July 5, 2025

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, औघड़नाथ मंदिर समिति के साथ बैठक

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कैंट क्षेत्र स्थित श्री बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर समिति के साथ आगामी श्रावण कांवड़ यात्रा के देखते हुए पुलिस-प्रशासन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से की


शनिवार को श्री बाबा औघड़नाथ शिव मंदिर समिति के साथ आगामी शिवरात्रि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा गोष्ठी की गई, जिसमें आगामी शिवरात्रि पर्व एवं श्रावण माह में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मेडिकल सुविधा, पेयजल, स्वच्छता, रूट डायवर्जन, आपातकालीन रिस्पॉन्स टीम एवं अन्य व्यवस्थाओं की सम्यक समीक्षा की गई। साथ ही श्री बाबा औघड नाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। मौके पर अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे


गोष्ठी में विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया गया कि जनसामान्य, श्रद्धालुओं एवं कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो। प्रशासन द्वारा यह भी अपील की गई कि सभी नागरिक, व्यापारीगण, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं धार्मिक संगठन प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, जिससे यह विशाल आयोजन जनसहयोग से एक आदर्श आयोजन के रूप में संपन्न हो सके।

No comments:

Post a Comment