Thursday, July 10, 2025

कांवड़ यात्रा को लेकर नॉनवेज होटल बंद, होटल मालिक ने प्रशासनिक फैसले को बताया सही


शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियों के तहत हापुड़ रोड स्थित सभी नॉनवेज होटल अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन ने यह कदम यात्रा मार्ग की पवित्रता और शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया है।

प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा से पूर्व, यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले नॉनवेज होटल को बंद करने की प्रक्रिया अपनाई गई है। लेकिन इस बार मेरठ पुलिस और जिला प्रशासन ने पहले से ही होटल मालिकों को सूचित करते हुए यात्रा आरंभ होने से पूर्व ही इन्हें बंद करा दिया। हापुड़ रोड पर नॉनवेज होटल की संख्या 50 से अधिक है। सभी होटल संचालकों ने प्रशासनिक निर्देश का पालन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए हैं। 

स्थानीय होटल मालिक हाजी यासिन ने बताया कि यह परंपरा हर साल निभाई जाती है और इस बार भी उन्होंने प्रशासन का पूरा सहयोग किया है।

हाजी आसिन के मुताबिक, "हमें कोई आपत्ति नहीं है। सालभर कारोबार चलता है, 10-15 दिन का ब्रेक हमें स्वीकार है। हम हर धर्म और पर्व का सम्मान करते हैं। प्रशासन और सरकार जो भी व्यवस्था करेंगी, हम उसमें सहयोग करते रहेंगे।"

फिलहाल मेरठ के हापुड़ रोड सहित अन्य कांवड़ मार्गों पर भी प्रशासन की सतर्कता और व्यवस्थाएं सक्रिय रूप से जारी हैं। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं।

No comments:

Post a Comment