Thursday, July 31, 2025

परीक्षितगढ़ पहुंचें महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज


-दो से अधिक पुत्रों का परिवार के लिए दिया संदेश, ताकि सनातन रहे सुरक्षित

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। देवी अन्नपूर्णा मंदिर पर पिछले 5 दिन से, जो माता बगलामुखी का महा यज्ञ चल रहा है, पंचम दिवस पर शामिल होने आए गाजियाबाद से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज का विशेष रूप से स्वागत किया गया।

मुख्य यजमान दीपक मित्तल, उनकी पत्नी शीतल मित्तल व राहुल शर्मा, उनकी पत्नी अनुराधा शर्मा रही। महामंडलेश्वर ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया और साथ ही अपने शिष्य रणसिंहानन्द गिरि महाराज को निर्देश दिया कि गांव-गांव जाकर यज्ञ किया जाए। सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया जाए, सभी क्षेत्रवासियों ने महामंडलेश्वर का फूलों की वर्षा से स्वागत किया। महामंडलेश्वर लगभग 2 घंटे मंदिर पर रुके, भंडारे में शामिल होने के उपरांत उन्होंने भक्तों को दो से अधिक पुत्रों का परिवार के लिए संदेश दिया, ताकि सनातन धर्म सुरक्षित रहे।

देवी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत बाबा खिमगिरी महाराज ने बताया कि हर वर्ष मंदिर पर मां बगलामुखी का महायज्ञ हुआ करेगा। प्रवीण कुमार शर्मा ने उनकी बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि मां बगलामुखी महायज्ञ से सभी सात्विक मनोकामना पूर्ण होती हैं। मां बगलामुखी कष्ट पीड़ा और दुख को हरण करने वाली है, साथ ही शत्रु विनाशक है और विजय की देवी हैं। इस मौके पर गुड्डू नागर, राधे गिरी, मोहित कुमार, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार, मनोज धामा, लोकेश गिरी, बिन्नी प्रधान, गुल्लू प्रधान, प्रशांत कुमार, राजू, कंवरपाल, करण सिंह, ओम दत्त शर्मा समेत सैकड़ों युवा और मातृशक्ति मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment