मेरठ। अल्पसंख्यक समाज एकता एसोसिएशन की जानिब से पहलवान होटल के पास हापुड़ अड्डा पर कांवड़ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कांवड़ियों को फल, पानी वितरण किया गया, जिसमें व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जीतू नागपाल मौजूद रहे। उनके साथ हाजी चांद मियां गाजी, सुहैब पहलवान अंसारी, नईम अंसारी, अब्दुल सुहैब अंसारी, हाजी डाक्टर शकील सैफी, कासिफ कुरैशी, शहजाद कस्सार, अजर पठान, प्रतीक, शावेज चौधरी, आहिल प्रधान, दानिश चौधरी, साजिद फौजी, सिराजुद्दीन कस्सार, उवेश चौधरी, नवेद अब्बासी, अकरम अब्बासी, नदीम ईदरीशी, मेहराज मलिक, आमिर खान, आसिफ कस्सार, चांद सैफी, एडवोकेट जफर खान, इरफान कस्सार, शाहबूदीन अब्बासी, दानिश ईदरीशी, डाक्टर कय्यूम (राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक समाज एकता एसोसिएशन) आदि रहे।
No comments:
Post a Comment