Thursday, July 3, 2025

इमाम हुसैन के उसूलों पर अमल करके ही दुनिया में कायम किया जा सकता है अमन: मौलाना अम्मार हैदर

 



-मोहरर्म की सातवी तारीख को मौलाना ने बयान की हजरत कासिम की शहादत

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मोहरर्म की सातवी तारीख हज़रत इमाम हसन के बेटे हजरत कासिम की शहादत से जुड़ी हैं शहर सहित जैदी फार्म, राम बाग कालोनी, लोहिया नगर में सभी मजलिसों में हजरत कासिम की शहादत बयां की गई शबीह-ए-ताबूत, मेहंदी हजरत कासिम निकाली गयीं और जुलूसों में अलम-ए-मुबारक बरामद हुए।


राम बाग कालोनी स्थित सैयद बाकिर जैदी के अज़ाखाने से अलम-ए-मुबारक हजरत अब्बास, या हुसैन या अब्बास की सदाओं के बीच बरामद हुआ। पूर्व में मौलाना अम्मार हैदर रिज़वी ईरान ने मजलिस को खिताब करते हु कहा कि हज़रत इमाम हुसैन के उसूलों, सब्र और किरदार पर अमल करके ही दुनिया में अमन कायम किया जा सकता है। जुलूस में जावेद रज़ा, अर्शी नकवी, अयाज़ हुसैन, मौ. हसन बबलू, शाह नवाज़, नजर मौ., हसन बबलू, राजा मन्नू आदि ने दर्द भरे नौहे पढ़े। जुलूस जैदी फार्म, कौमी एकता मार्ग, शाहजलाल हॉल के सामने से गुजरता हुआ पंजेतनी इमामबारगाह जैदी सोसायटी पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जुलूस के प्रबन्धक बाकिर जैदी, डा. रेहान जैदी, सगीर जैदी, सुहैल जैदी रहे। हाजी खुर्शीद जैदी, हैदर ताजपुरी, हाजी अंजुम जैदी, अली हैदर रिज़वी, शहजाद जैदी, शबीह-उल-हसन, हैदर अब्बास सहित बड़ी संख्या में हुसैनी सौगवार शरीक रहे।


इसी क्रम में शहर में छत्ता अली रज़ा से शाम 6 बजे जुलजनाह का जुलूस, अली हैदर चांद के अज़ाखाने से बरामद होकर वैली बाजार से गुजरता हुआ मंसबिया घण्टाघर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। जुलुस के प्रबन्धक चांद मिया व अंजुमन इमामिया रहे, जुलूस में अंजुमन इमामिया सहित विभिन्न अंजुमनों के नौहेख्वानों व रजाकारों ने मातम व पुरदर्द नौहेख्वानी की। जुलूस में बड़ी संख्या में हुसैनी सौगवार शरीक रहे।


लोहिया नगर में जुलूसः- एल-ब्लाक स्थित नियाज़ फात्मा के अज़ाखाने से जुलजनाह का जुलूस 3 बजे बरामद होकर इमाम बारगाह अबू तालिब के-ब्लॉक पहुंच कर सम्पन्न हुआ, जिसमें अन्जुमन जुल्फिकारे हैदरी के मातमदारों और नौहेख्वानों ने दर्दभरे नौहे पढ़े।


आठ मौहर्रम पर जुलूस: मीडिया प्रभारी अली हैदर रिज़वी ने बताया कि मौलाना अफज़ाल हुसैन के अज़ाखानों कोठी अतानस से रात्री 7 बजे व काज़िम हुसैन मरहूम के अजाखाने हुसैनाबाद से रात्री 8 बजे अज़ाखाना शायक अली कोटला से रात्री 8:30 बजे तथा इम्तियाज़ हुसैन मंगू के अज़ाखाने जैदी चौक जैदी फार्म से 2 बजे दिन में तथा डा. मज़हर जैदी के अज़ाखाने सैक्टर 10 से प्रातः 8 बजे जुलूस अलम-ए-मुबारक बरामद होंगे 

No comments:

Post a Comment