अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज में रविवार को मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने आम पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए l सभी बच्चे पीली वेषभूषा में स्कूल आए।
बच्चो ने 'आम फलो क़ा राजा है'आदि कविताएं सुनाई तथा कुछ बच्चे आम का रूप धारण करके आये कुछ बच्चे आम का चित्र बनाकर लाये। सभी बच्चे पीली ड्रेस में बहुत सुंदर दिखाई दे रहे थे।स्कूल डायरेक्टर डॉ0 सिम्मी सहोता ने बच्चों को सभी मौसमी फल खाने के फायदे बताये तथा मौसम के फल खाने की सलाह दी और आम के फायदे भी बताये उन्होंने सभी बच्चो के साथ नृत्य भी किया।सभी अध्यापिकाओ ने भी बच्चो के साथ मिलकर नृत्य किया तथा मैंगो पार्टी का आनंद लिया।
प्रधानाचार्य आमिर खान ने बच्चो को बताया कि आम हमारा राष्ट्रीय फल है तथा हमारे देश के अलग -अलग हिस्सों में आम की लगभग 1500 प्रजातियां पायी जाती है।इस अवसर पर स्वाती अरोडा, मनजोत कौर, हशिॅका अरोरा, नेहा देओल, अमृत पाल कौर, हरप्रीत कौर, अवतार, प्रभजोत कौर, स्वाती शर्मा,स्लोनी,रीटा छाबड़ा ,शालू पंवार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment