Saturday, July 26, 2025

समाधान दिवस में बहसूमा थाना पहुंचे सीओ ने सुनी फरियादियों की समस्या


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। शनिवार को समाधान दिवस के दौरान थाना बहसूमा परिसर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मवाना अभिषेक पटेल ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। फरियादियों द्वारा दर्ज एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि अन्य एक शिकायत का संबंधित को सौंप कर सीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।

बता दें कि शनिवार को बहसूमा थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस के दौरान क्षेत्राधिकारी मवाना अभिषेक पटेल ने फरियादियों की समस्याएं सुनी फरियाद द्वारा दो शिकायतें दर्ज कराई गई। एक शिकायत का मौके पर निस्तान कर दिया गया तथा एक अन्य शिकायत संबंधित को सौंप कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी मवाना अभिषेक पटेल द्वारा अधिनस्थों को शिकायतों का त्वरित और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने सहित लंबित न रहने की हिदायत दी गई। उन्होंने समाधान दिवस के दौरान दर्ज शिकायतों का सीघ्र ही निस्तारण कराए जाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पीड़ित की समस्या का समाधान कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस दौरान क्षेत्राधिकारी मवाना अभिषेक पटेल, थाना प्रभारी इंदु वर्मा, रामराज चौकी इंचार्ज अमित मिश्रा, उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह व राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment