Saturday, July 26, 2025

निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए किया गया शिविर का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सामुदायिक केन्द्र पाण्डव नगर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अरूण चन्द्रप्रकाश गोविल रहे। आयोजित शिविर में सांसद द्वारा उनके संसदीय क्षेत्र में आने वाले जनपद मेरठ के 276 वृद्धजनों को राष्ट्रीय व्योश्री योजना एवं 306 दिव्यांगजन को एडिप योजनान्तर्गत 72.38 लाख की धनराशि के 2136 उपकरणों से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह व जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सिद्धान्त शर्मा तथा एलिम्को के पदाधिकारी पंकज द्विवेदी, प्रियंका सिंह व दिव्यांगजन उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment