Tuesday, July 8, 2025

दरगाह शरीफ हज़रत बाले मियाँ पर लंगर तकसीम किया



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मुफ्ती मोहम्मद अशरफ सज्जादा नशीन, मुतवल्ली 
के बेटे मरहूम मुफ्ती मोहम्मद आरिफ की 20वी बर्सी पर 
शाम 5 बजे महफिल खाना हज़रत बाले मियाँ पर कुरआन खानी व दुआ ऐ मगफिरत सूफी कबीर ने कराई। उसके बाद दरगाह शरीफ हज़रत बाले मियाँ पर लंगर तकसीम किया गया, जिसमें बडी तादाद शहर के जिम्मेदार लोगों के साथ सूफी हजरात शामिल हुए। इस मौके पर मैराजुद्दीन अंसारी, मुफ्ती मोहम्मद मुशर्रफ, ताहिर अब्बासी, नदीम खान,हमजा अंसारी,काजी सलीम, हाजी दानिश, अरशद,सूफी कबीर, सूफी जमाल, शाहिद अब्बासी, जाहिद खान, आफाक खान, आदी लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment