Tuesday, July 22, 2025

5 दिन से चल रहे भंडारे का समापन हुआ




राहुल गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। हापुड़ रोड स्थित तिरंगा गेट रेन बसेरा पर लगातार 5 दिन से चल रहे भंडारे का समापन महापौर हरिकांत अहलूवालिया, राकेश गौड़, दीपक कुमार, अतुल दिक्षित,  सचिन, प्रकाश सैनी, सुबोध शर्मा, केपी सिंह आदि ने खीर वितरण करके समापन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ता सम्मान समारोह भी किया गया।

No comments:

Post a Comment