Sunday, July 13, 2025

हंसापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 55 लोगों ने किया रक्तदान

 


अजुर्न देशवाल

नित्य संदेश, बहसूमा। रविवार को गांव हंसापुर में डॉक्टर अशोक जैन के आवास पर एमजे ट्रस्ट के तत्वावधान में साइन चैरेटेबल मेरठ की ओर से रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 55 लोगों ने रक्तदान किया।


रक्तदान कैंप का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख हस्तिनापुर नितिन पोसवाल ने फीता काटकर किया। डॉ. विजय कुमार व डॉक्टर संजय जैन ने कहा कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्टॉक के खतरे को कम माना जाता है। ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है, ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए रक्तदान करने वाले सभी लोगों को मेडल, सर्टिफिकेट, हेलमेट व पानी का कैंपर देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में गिरिराज प्रधान, दिनेश जैन, राजन जैन, हरीश जैन, अंकुश जैन आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment