-पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे
नित्य संदेश ब्यूरो
सरूरपुर: मेरठ बड़ौत मार्ग पर शुक्रवार सुबह 5 बजे हिंडन नदी पुल पर बने हाइट गेज (Height Gauge) से पिकअप टकरा गई। इस घटना में वाहन की छत पर बैठे 3 लोगों की हाइट गेज से सीधी टक्कर होने पर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पिकअप में बैठे कुल 12 में से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भयानक हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर सरूरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने घायलों को आनन -फानन में सरूरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। एक साथ इतनी संख्या में घायलों के पहुंचने से अस्पताल में भी अव्यवस्था हो गई। काफी देर तक घायलों का इलाज नहीं हो सका। वे दर्द से कराहते रहे।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सरूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ - बड़ौत मार्ग पर स्थित हिंडन नदी के पुल पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। अमरोहा से बागपत की ओर जा रही एक पिकअप गाड़ी पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। जिसके चलते गाड़ी की छत पर भी तीन लोग सवार थे। पिकअप वाहन चालक को हाइट गेज का अहसास नहीं हुआ। हाइट गेज से पहले चेकपोस्ट के सामने लगे सुचना बोर्ड को भी वह देख नहीं सका।पिकअप गाडी पुल पर लगे हाइट गेज से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के ऊपर बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सरूरपुर पुलिस ने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर में भर्ती कराया।
इस भयानक हादसे में मरने वालों की पहचान राजपाल पुत्र रोशनलाल उम्र 40 वर्ष निवासी काला कुआं अमरोहा,रिंकू पुत्र मंगला उम्र 30 वर्ष निवासी काला कुआं,ब्रह्मपाल पुत्र रामे उम्र 30 वर्ष निवासी केसरा धनौरा जिला अमरोहा के रूप में हुई। वहीं घायल होने वाले पांच रविन्द्र पुत्र रणवीर सिंह निवासी काला कुआं, अमरोहा, उम्र 35 वर्ष, देवराज पुत्र भगत नाथ निवासी मोहल्ला मंडी गजरौला जिला अमरोहा, उम्र 30 वर्ष,अजय पुत्र विजयपाल निवासी गजरौला जिला अमरोहा, उम्र 33 वर्ष,टिंकू पुत्र धर्मवीर निवासी चांद पुर बिजनौर, उम्र 32 वर्ष, प्रवेश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम बनारस गजरौला जिला अमरोहा, उम्र 13 वर्ष है। हादसा इतना भयानक था कि सूचना पर एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment