Saturday, July 26, 2025

27000 स्कूल बंद कर, 27308 शराब की दुकानें खोल रही है योगी सरकार: अंकुश चौधरी


सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ आप ने "ढपोरशंखों को जगाओ शंख बजाओ, स्कूल बचाओ अभियान" चलाकर पूरे प्रदेश में किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। उत्तर प्रदेश में 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के मुद्दे पर योगी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने "ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ, स्कूल बचाओ अभियान" चलाकर प्राथमिक विद्यालय गोटका पर जोरदार विरोध प्रदर्शन दर्ज किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं ने प्राथमिक विद्यालय गोटका पर एकत्र होकर योगी सरकार द्वारा 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि योगी सरकार 27000 शराब की दुकाने खोलकर 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है। आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी, इसलिए आप प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह के आवाहन पर योगी सरकार के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करने उतर आई है। आम आदमी पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में सफाई अभियान चलाया। प्राथमिक विद्यालय गोटका में उगी हुई घास की कटाई कर परिसर को स्वच्छ बनाया गया। यह कदम यह दिखाता है कि पार्टी केवल विरोध नहीं, बल्कि सेवा और समाधान की भावना से भी काम कर रही है। इससे पहले जिलाध्यक्ष ने कहा कि “आम आदमी पार्टी, सरकारी स्कूलों को बचाने की लड़ाई लड़ रही है, जबकि भाजपा स्कूल बंद करने में लगी है। एक तरफ सरकार प्रदेश में 27,308 शराब की दुकानें खोल चुकी है, वहीं दूसरी तरफ 27,000 से अधिक स्कूल बंद किए जा रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि सरकार की प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा नहीं है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “यह डबल इंजन नहीं, ढपोरशंखों की सरकार है, जो बच्चों को अनपढ़ बनाकर रखना चाहती है। इसलिए अब समय आ गया है कि जनता खुद उठ खड़ी हो और इन ढपोरशंखों को जगाए।”

जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट की डबल बेंच ने उन स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है, जिन पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन यह केवल आंशिक राहत है। यदि जनता की आवाज़ नहीं उठी तो सरकार दोबारा इन्हें बंद करने की कोशिश करेगी। जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उन बच्चों को अनपढ़ रखना चाहती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर तबकों से आते हैं, ताकि आगे चलकर वो सवाल न पूछ सकें, हक न मांग सकें और आजीवन केवल वोट बैंक बने रहें। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि “बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ मत कीजिए। स्कूल बंद करने का निर्णय तुरंत वापस लीजिए।”

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और उत्तर प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए तब तक संघर्ष करेगी, जब तक सरकार इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेती। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 2 अगस्त को लखनऊ के इको गार्डन में ऐतिहासिक "स्कूल बचाओ आंदोलन" करेगी। जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि पार्टी द्वारा जारी नंबर 75 0004 0004 पर मिस्ड कॉल करके आप भी इस क्रांति का हिस्सा बनिए और इन बच्चों के स्कूल इन्हें वापस दिलाइए।

विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, यूथ विंग जिला अध्यक्ष शिव कुमार, जिला महासचिव जी एस राजवंशी, जिला संरक्षक एस के शर्मा, सरधना विधानसभा अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, शहज़ाद मंसूरी, इमरान मंसूरी, महताव अल्वी, शमद अल्वी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment