Tuesday, July 15, 2025

16 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने 16 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए लिया गया है।


कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ती भीड़ और धार्मिक गतिविधियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस अवधि में सरकारी और निजी, दोनों प्रकार के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए स्कूल प्रबंधन अपने विवेक से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं। अभिभावकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका मानना है कि इससे बच्चों को यातायात जाम और गर्मी में फंसने की समस्या से राहत मिलेगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा की समाप्ति और शिवरात्रि के बाद स्थिति सामान्य होने पर ही स्कूल खोले जाएंगे। तब तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को आदेशों का पालन करना होगा।

No comments:

Post a Comment