Wednesday, July 2, 2025

मुनाफे का लालच देकर कारोबारी से की 1.20 करोड़ रुपए की ठगी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ साइबर ठगों ने कारोबारी को मुनाफे का लालच देकर 1.20 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर दी। कारोबारी को एक अनजान नंबर से लिंक आया था। उस लिंक के द्वारा एक महिला से संपर्क हुआ। महिला ने अच्छे मुनाफे का झांसा दिया। कारोबारी को जाल में फंसाते हुई ठगी की वारदात की। कारोबारी द्वारा साइबर थाने में शिकायत की गई है।


पांडव नगर निवासी विष्णु मित्तल कारोबारी हैं। उनका लालकुर्ती में साड़ी का बड़ा शोरूम है। लगभग दो महीने पहले उनके बेटे शिवम मित्तल शोरूम पर ही थे। इसी दौरान उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक अनजान नंबर से लिंक आया। लिंक खुलने के कुछ देर बाद ही फोन आ गया। अनन्या शर्मा नाम की युवती ने यह फोन किया था, जिसने खुद को एक बड़ी ट्रेडिंग कंपनी के फारेन एक्सचेंज डिपार्टमेंट से जुड़ा बताकर शिवम से बात करनी शुरू कर दी। उसने शिवम को बताया कि कंपनी में इन्वेस्ट करने पर अच्छा मुनाफा मिल रहा है। शिवम ने बताया कि जिस तरह से युवती बात कर रही थी, उन्हें भरोसा हो गया। शुरुआत में उन्होंने 10 हजार रूपए इन्वेस्ट किए, जिसका अच्छा खासा मुनाफा मिल गया। इसके बाद रोज बातचीत शुरू हो गई और उन्होंने अनन्या के बताए 24 बैंक खातों में तकरीबन 44 लाख रुपए निवेश कर दिए। इस निवेश से जुड़े सभी स्क्रीनशॉट उनके पास मौजूद है, जो कंपनी के ऐप पर दिखाई दे रहे थे।


रकम ट्रांसफर के लिए मांगे 20 लाख रुपए

शिवम के पिता विष्णु मित्तल ने बताया कि वह काफी समय से स्टॉक एक्सचेंज में निवेश करते आ रहे थे। उनके बेटे ने सभी शेयर बेचकर रकम जुटाई और साइबर ठग अनन्या के कहने पर निवेश कर दी। अब उनके खाते में मुनाफे सहित 1.20 करोड़ रूपए की रकम थी। दो दिन पहले बेटे ने अपनी रकम खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की तो उनसे टैक्स के 20 लाख रूपए पहले जमा करने का दबाव बनाया गया।


कॉल करने वाले अभी तक एक्टिव

भाजपा नेता आशीष अग्रवाल, कारोबारी को लेकर एसपी क्राइम अवनीश कुमार से मिले जिन्होंने साइबर टीम को बुलाकर मामला उनको सौंप दिया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी जेपी यादव ने बताया, फिलहाल साइबर टीम उन सभी खातों का विवरण जुटा रही है, जिनमें शिवम के द्वारा रुपए ट्रांसफर किए गए थे। जिन नंबरों से शिवम के पास कॉल आ रही थी वह अभी एक्टिव हैं।


सोर्स: भास्कर डिजीटल

No comments:

Post a Comment