-प्रबन्ध निदेशक पहुंचीं शामली, विद्युत अधिकारियों की ली बैठक
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पीवीवीएनएल की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने मंगलवार को जनपद शामली में मुख्य विकास अधिकारी सभागार में राजस्व वसूली, विद्युत आपूर्ति एवं कांवड़ यात्रा की तैयारी आदि वाणिज्यिक एवं तकनीकी बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने एवं बेहतर सुविधाएं देने के लिए अधिकारी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि सुचारु रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं बेहतर सुविधाओं का लाभ सभी विद्युत उपभोक्ताओं को देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। बैठक में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को विद्युत सुरक्षा के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। प्रबन्ध निदेशक ने कहा है कि समस्त पोषकों पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। कांवड़ यात्रा मार्ग के अन्तर्गत आने वाले 33 केवी, 11 केवी व एलटी विद्युत लाइनों की पेट्रोलिंग आवश्यक रूप से की जाए। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि ढीले तारों की समुचित सैगिंग, जर्जर तारों को बदलने तथा आवश्कतानुसार लाइनों की गार्डिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। कांवड़ शिविरों में नियमानुसार अस्थाई विद्युत संयोजन प्राथमिकता पर दिए जाएं। बैठक के दौरान संजय जैन, निदेशक (वाणिज्य), एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी), पवन कुमार मुख्य अभियन्ता मुजफ्फरनगर नगर, क्षेत्र मुजफ्फरनगर, विरेन्द्र सिंह अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल शामली, समस्त अधिशासी अभियन्ता (वितरण) उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता स्तर तक के अधिकारी / कर्मचारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment