Thursday, July 31, 2025

पत्रकार की 10 वर्षीय बेटी के अपहरण का प्रयास विफल, साहस और सूझबूझ से बचाई अपनी जान


उपज के प्रतिनिधिमंडल ने किया गंगानगर थाने का घेराव, अपराधी पर 24 घंटे में कार्रवाई की मांग

अखिल गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। थाना गंगानगर क्षेत्र के मीनाक्षीपुरम में उस समय हड़कंप मच गया जब ट्यूशन से घर लौट रही पत्रकार की 10 वर्षीय बेटी के अपहरण का प्रयास किया गया। मासूम बच्ची ने अदम्य साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी की मंशा को भांप लिया और साहसपूर्वक प्रतिरोध करते हुए बड़ी घटना को टाल दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्यूशन से लौट रही बच्ची को एक अज्ञात व्यक्ति ने रास्ते में रोककर बातचीत शुरू की और आपत्तिजनक व्यवहार करते हुए उसे बहाने से बाइक पर बैठाकर घर छोड़ने की बात कही। बच्ची ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझा और साफ इंकार कर दिया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी बच्ची ने घर पहुंचकर अपने पिता को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। कैमरे में आरोपी की स्पष्ट तस्वीर कैद हो गई है, जिसके आधार पर जांच तेज कर दी गई है।

घटना से आक्रोशित उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) के प्रतिनिधिमंडल ने गंगानगर थाने पर पहुंचकर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। संगठन ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेताया कि यदि समय रहते आरोपी की पहचान कर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि, “पत्रकारों और उनके परिवारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की है। इस तरह की घटनाएं निंदनीय और चिंता का विषय हैं। प्रशासन को तत्काल खुलासा कर कठोरतम कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे हमारी बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।”

इस अवसर पर महामंत्री ललित ठाकुर, महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला प्रवक्ता अरुण सागर, जिला उपाध्यक्ष नकुल चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी अखिल गौतम, जिला सचिव विकास गुप्ता, राहुल राणा, राजन सोनकर, दीपक वर्मा, रवि ठाकुर, नीरज कुमार, लोकेश कुमार, शाहिद खान, फिरोज, योगेंद्र, अमित तोमर, वीरपाल, यतेन्द्र, अतुल माहेश्वरी एवं रोहित कुमार सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं, पत्रकार समाज ने मामले पर लगातार नजर बनाए रखने की बात कही है।

No comments:

Post a Comment