नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श्रावण माह के पावन अवसर पर चल रही कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत जनपद मेरठ में कांवड़ियों एवं आमजन की सुविधा, सुरक्षा तथा निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यापक एवं सुदृढ़ ट्रैफिक प्रबंधन योजना तैयार की गई है।
इस योजना के अंतर्गत कांवड़ यात्रा मार्ग को 07 जोनों में विभाजित किया गया है, जिससे सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
जोन-01: एनएच-58 पर जनपद मुजफ्फरनगर सीमा स्थित दादरी पुलिस चौकी से चौकी मोदीपुरम तक।
जोन-02: एनएच-58 पर चौकी मोदीपुरम से मोहिउद्दीनपुर चौकी (गाजियाबाद बॉर्डर) तक।
जोन-03: सलावा नहर पुल से नानू नहर पुल, रोहटा, भोला झाल, जानी नहर पुल होते हुए गाजियाबाद सीमा तक सम्पूर्ण कांवड़ मार्ग (नहर पटरी)।
जोन-04: मोदीपुरम फ्लाईओवर से बेगमपुल होते हुए दिल्ली रोड, दैनिक जागरण कार्यालय से परतापुर इंटरचेंज तक।
जोन-05: कमिश्नर आवास चौराहा, कसेरूखेड़ा नाला, बीएनजी कट, जेल चुंगी, तेजगढ़ी, काली नदी पुल, सोहराबगेट बस अड्डा, हापुड़ अड्डा, आबकारी चौराहा, इन्द्रा चौक, बच्चा पार्क तक।
जोन-06: छोटा मवाना, बड़ा मवाना, परीक्षितगढ़, किठौर, टियाला अंडरपास होते हुए हापुड़ सीमा तक।
जोन-07: एल-ब्लॉक से बिजली बंबा होकर हापुड़ सीमा तक तथा बिजली बंबा से दैनिक जागरण कार्यालय तक।
इन सभी जोनों में कुल-68 (चौराहे-12, मार्गो व कट) चिन्हित किए गए हैं, जिन पर दो शिफ्टों में निम्न कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है:
* ट्रैफिक निरीक्षक – 06
* ट्रैफिक उपनिरीक्षक – 49
* मुख्य आरक्षी – 61
* आरक्षी – 215
* होमगार्ड – 149
* पीआरडी – 56
* ट्रैफिक स्वयंसेवक – आवश्यकतानुसार
जनपद में कांवड़ यात्रा मार्ग की **कुल लंबाई लगभग 325 किलोमीटर** है।
**निगरानी व्यवस्था:**
यात्रा मार्ग की निरंतर निगरानी हेतु एक अत्याधुनिक ट्रैफिक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका संपर्क नम्बर है 9454404000। इसके अतिरिक्त जनपद में कुल 235 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से प्रमुख मार्गों की 24x7 निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति पर त्वरित नियंत्रण व आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
**विशेष व्यवस्थाएं:
* मार्ग संकेतक एवं बैरिकेडिंग की गई है।
* आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्गों व रूट डायवर्जन की योजना तैयार की गई है।
* समय-समय पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जा रही है।
* आकस्मिक परिस्थितियों हेतु रेस्क्यू वैन, क्रेन एवं मेडिकल सहायता दल को तैयार रखा गया है।
* मार्गों पर पीने के पानी, शौचालय व आराम स्थल** की व्यवस्था में भी समन्वय किया गया है।
**अपील:
मेरठ ट्रैफिक पुलिस सभी श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों से संयम, धैर्य व सहयोग की अपील करती है। कृपया यात्रा मार्गों पर अनावश्यक वाहन न चलाएं, ट्रैफिक पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा यात्रा को सुरक्षित व व्यवस्थित बनाए रखने में मदद करें।
No comments:
Post a Comment