नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। साइन केयर प्रोडक्शन की हिंदी फीचर फिल्म प्यार तो हमेशा रहेगा का सॉन्ग एक पल तेरे बिना दिल ना लगे रिलीज हो गया। साइन केयर प्रोडक्शन ऑफिशल युटुब चैनल पर फिल्म के निर्माता, निर्देशक प्रवीण कुमार ने बताया कि तेरे बिना दिल ना लगे रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें मुख्य भूमिका निर्मला गोड्रा और शौकीन अल्वी ने की है।
बताया कि शूटिंग दिल्ली, यूपी और अन्य स्थानों पर की गई है। फिल्म में यह गाना इंटरवल के बाद देखने को मिलेगा। फिल्म में बहुत ही अच्छे से गाने को दर्शाया गया है, यह एक फैमिली, नौजवान, रोमांटिक ड्रामा सॉन्ग है, इसे हर वर्ग के लोग, पुरुष, महिलाएं, सब पसंद करेंगे। निर्माता, निर्देशक ने बताया कि आशा है कि फिल्म भी बहुत बड़ी हिट साबित हो, क्योंकि ऐसी फिल्में बहुत कम बनते हैं, जिसमें असलियत को दिखाया जाता है। फिल्म बहुत जल्दी सिनेमाघर में रिलीज होगी।
एक संदेश भी देती है कि हमें अपने बच्चों पर कितना ध्यान देने की आवश्यकता है, आज टेक्निकल युग में मोबाइल के युग में हम सिर्फ अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में चंद पैसों के लिए अपने बच्चों पर ध्यान नहीं देते तो यह फिल्म यही एक संदेश देती है कि पैसे के साथ-साथ बच्चों के जीवन पर भी ध्यान दें।
No comments:
Post a Comment