Monday, June 30, 2025

जेके फिनर क्रिकेट टूर्नामेंट में ऋषभ व जीटीबी संयुक्त रूप से विजेता

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। नैनीताल के सात ताल में स्थित वाईएमसी मैदान में चल रहे 25वें जेके फिनर क्रिकेट टूर्नामेंट में मेरठ की ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी संयुक्त रूप से विजेता रही।


पहला मैच ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और आरएमसी फरीदाबाद के बीच खेला गया था, जिसमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने जीत प्राप्त की थी। इसके बाद मैदान पर बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते टूर्नामेंट के आयोजन सचिव आफताब मासी ने मेरठ की दोनों टीम ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और गुरुतेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी को अंपायर अंकुश दास, उमंग से वार्ता के बाद संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया। यह निर्णय एक मैच में जीत और विरोधी टीम के मैदान पर न पहुंचने के चलते लिया गया। इस मौके पर मेरठ की टीमों के क्रिकेट कोच अतहर अली ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।


टीम में ऋषभ की ओर से देव, आयुष, कृष्णा, दीपांशु, हमजा, दक्ष, कार्तिक, सागर, दिशांत, शौर्य, दक्ष, अक्षय और पार्थ ने प्रतिभाग किया। वहीं, जीटीबी की ओर से सौहार्थ, आहद, देवांश, साहिल, अली, वैभव, कबीर, उमंग, मार्विश, अरहान, आदित्य, हिमांशु, रिहान और रोनित ने प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment