Wednesday, June 25, 2025

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण आवेदन शिविर का किया आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ बुधवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण आवेदन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-25, 2025-26 में सीबी आरसेटी मेरठ से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण आवेदन की प्रक्रिया से जोड़ना तथा इच्छुक उद्यमियों के ऑनलाइन आवेदन भरवाकर उन्हें स्वरोजगार के लिए बैंक लोन के लिए अग्रेषित करना था।


संस्थान द्वारा अभियान के तहत प्रशिक्षण प्राप्त समस्त लाभार्थियों को पूर्व सूचना देकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में आमंत्रित किया गया। जिला उद्योग केंद्र से दिनेश आर्य एवं उनकी टीम कार्यक्रम में उपस्थित रही। उन्होंने लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी एवं ऑन-स्पॉट आवेदन भरे। जिन लाभार्थियों के दस्तावेज पूर्ण थे, उनके CM YUVA उद्यमी ऋण आवेदन पोर्टल पर तत्काल ऑनलाइन आवेदन भर दिए गए। जिन लाभार्थियों के दस्तावेज अधूरे थे, उन्हें व्यक्तिगत रूप से जिला उद्योग केंद्र से संपर्क कर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। संस्थान के निदेशक द्वारा लाभार्थियों से बैंक स्तर पर आने वाली क्रेडिट लिकेज संबंधी समस्याओं को सुना गया।


निदेशक ने लाभार्थियों को विश्वास दिलाया कि उनके प्रकरणों के त्वरित समाधान के लिए संस्थान द्वारा बैंकर्स से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। लाभार्थियों को उद्यमिता, स्वावलंबन और ऋण के प्रभावी उपयोग के विषय में प्रेरित किया गया। उन्हें बताया गया कि यह अभियान केवल ऋण दिलाने तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें सशक्त उद्यमी बनाने की दिशा में यह एक मजबूत कदम है।

No comments:

Post a Comment