Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 21, 2025

गर्मी में ठंडी मस्ती, De Montfort Academy की 'बीच पार्टी' ने दिलाई गोवा की याद


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। बुधवार को De Montfort Academy के प्रांगण में नर्सरी से कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों के लिए "बीच पार्टी" का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। 

इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को शैक्षणिक दिनचर्या से हटकर एक मनोरंजक और सृजनात्मक अनुभव प्रदान करना था।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण विद्यालय प्रांगण को विशेष रूप से गोवा थीम पर सजाया गया था, जिससे बच्चों और अभिभावकों को समुद्रतट की मस्ती का अनुभव हुआ। बालू, सीपियाँ, रंग-बिरंगे सजावटी छाते, और बीच संगीत ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया। माताओं ने पारंपरिक गोवा ड्रेस पहनकर रैम्प वॉक भी किया, जिसने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।1. Shell Hunt – माताओं ने सीपों की खोज में खूब उत्साह दिखाया। 

इस प्रतियोगिता में सुमन और आरती विजेता रहीं। Musical Ball – संगीत की ताल पर खेले गए इस खेल में माताओं ने अपनी सजगता और संतुलन से प्रथम स्थान प्राप्त किया। शाज़िया विजेता रहीं।3. Sand Castle Making – इस रचनात्मक गतिविधि में माताओं ने रेत के सुंदर महल बनाए, जिसमें अंजली और आरती विजेता घोषित की गईं।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों — प्रिया चुग, अनिता राजपूत, दीपक, आदिती, शिवानी, मानवी एवं कमिल — का विशेष योगदान रहा।
विद्यालय की निदेशक डॉ. गरिमा वर्मा ने कहा: “De Montfort Academy में हमारा प्रयास है कि हर बच्चा केवल पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में आत्मविश्वासी और उज्ज्वल व्यक्तित्व बने। इस तरह के आयोजन बच्चों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं।”

प्राचार्य डॉ. समीर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा:“बच्चों की मुस्कान और उनका उत्साह इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता है। हम हमेशा ऐसे प्रयास करते रहेंगे जिससे हमारे छात्र न केवल ज्ञानवान, बल्कि खुशहाल और संतुलित नागरिक बनें।”अकादमिक निदेशक डॉ. के.के. शर्मा ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर टीम को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here