Thursday, May 8, 2025

छोटे बच्चों को फ्रिज, कपड़े व डायपर दान स्वरूप किए गए भेंट


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने बताया, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित दत्तक ग्रहण इकाई में भीषण गर्मी के दृष्टिगत छोटे बच्चों के प्रयोग हेतु फ्रिज, बच्चों के कपडे़ व डायपर दान स्वरूप भेंट किए गए।

जनपद में ऐसे परित्यक्त छोटे/नवजात बालक जिनको उनके परिजनों द्वारा किसी निर्जन स्थान पर परित्याग कर दिया जाता है, उनका लालन-पालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित दत्तक ग्रहण इकाई में किया जाता हैं। उक्त नवजात बालकों को दत्तक ग्रहण हेतु मुक्त किए जाने के पश्चात बच्चों को ऐसे दम्पत्ति जिनके द्वारा गोद लेने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाती है, को गोद दिया जाता हैं। वर्तमान में दत्तक ग्रहण इकाई, मेरठ में कुल 08 नवजात बालक/बालिकाएं निवासरत हैं, जिनके दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया की विभाग द्वारा की जा रही है।


No comments:

Post a Comment