Monday, May 19, 2025

एसएसपी से मिला भारतीय किसान यूनियन इंडिया का प्रतिनिधिमंडल






नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। किसान नेता राकेश टिकैत का सिर काटकर लाने वाले को 5 लाख का इनाम देने की घोषणा करने वाले भारतीय किसान यूनियन अटल के स्वयंभू अध्यक्ष अमित चौधरी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन इंडिया का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से मिला।


प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से अमित चौधरी के विरुद्ध माहौल खराब करने, आपत्तिजनक पोस्ट डालने व अपराध हेतु प्रलोभन देकर उकसाने आदि के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की मांग की। जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक द्वारा थाना प्रभारी ब्रहमपुरी को कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिए। भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया ने कहा, इस प्रकार के भडकाऊ पोस्ट डालकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाले कभी भी किसान नेता नहीं बन सकते। किसान नेताओं को अपमानित करना व इस प्रकार की भड़काऊ पोस्ट डालना, ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोगों को सरकार का समर्थन प्राप्त है। ऐसे व्यक्ति फर्जी किसान यूनियन बनाकर सिर्फ किसानों को बांटने का काम कर रहे हैं। ऐसी फर्जी यूनियन पर रोक लगने के साथ ही, इनके सोशल मीडिया एकाउंट भी फ्रीज कर दिए जाने चाहिए। 


इस मौके पर संजीव गुप्ता, मोनू गोस्वामी, सरदार अमनदीप सिंह, आदेश राठी, देव नागर, दीपांशु तितौरिया, धर्मेन्द्र गुर्जर, आशीष प्रधान, जिलाध्यक्ष अंकुर चपराणा, भूलेराम खटाना आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment