Tuesday, May 20, 2025

बाइक और कार की टक्कर के बाद हुआ विवाद, बुजुर्ग की हत्या

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के गांव डूंगरावली में बाइक और कार की टक्कर को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना 5 दिन पहले की है। श्यामलाल के पोते अक्षय और पड़ोसी आकाश के बीच बाइक और कार की टक्कर हो गई थी। इस टक्कर के बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ। इस दौरान 102 वर्षीय श्यामलाल के सिर में चोट लग गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार देर रात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार को आरोपी पक्ष एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उन्होंने थाना पुलिस पर भाजपा नेताओं के दबाव में गलत मुकदमा लिखने का आरोप लगाया। आरोपी पक्ष ने घटना का एक वीडियो भी एसएसपी को सौंपा। एसएसपी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया, लेकिन जैसे ही बुजुर्ग की मौत की खबर मिली, आरोपी पक्ष वहां से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment