डा. पूजा राय
नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में एनसीसी इकाई एवं एनएसएस इकाई के सयुंक्त तत्वावधान में प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप के संरक्षण में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या
प्रोफेसर किरण प्रदीप के द्वारा सभी को शपथ दिलाते हुए कहा गया कि हम भारतवासी अपने
देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक संकल्प
लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति
के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भावना तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों
को खतरा पहुँचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने का भी संकल्प लेते है। शपथ कार्यक्रम
में प्रवक्ता वर्ग प्रो. ज्योत्सना, डॉ. अल्पना, गरिमा, इकरा, आँचल, ऑफिस स्टाफ से
संजीव माहेश्वरी, उमेश शर्मा, राज कुमार त्यागी, प्रिंस पास, महिमा और चतुर्थ श्रेणी
कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर
लेफ्टिनेंट सिद्धी गुप्ता और एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. पूजा राय द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment