Thursday, May 15, 2025

विश्वविद्यालय परिसर की घटना पर कड़ा एक्शन, छात्र निष्कासित, कुलपति से मिले पीड़ित के परिजन, कार्रवाई से संतुष्ट


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में विगत शुक्रवार को घटित घटना को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने त्वरित और सख्त कदम उठाए हैं। विश्वविद्यालय की अनुशासनात्मक समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई, जिसमें चरक स्कूल ऑफ फार्मेसी के छात्र शिवम उर्फ विनय सुचा को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया। साथ ही बाहरी छात्रों के विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। 

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में पुलिस कार्रवाई हेतु मेडिकल थाना को पत्र भेज कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रेषित कर दिया था। पीड़ित छात्र के परिजन और गठवाल खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला से भेंट की। मुलाकात के दौरान परिवारजनों ने विश्वविद्यालय द्वारा की गई कार्रवाई पर पूर्ण संतोष व्यक्त किया और कहा कि उन्हें प्रशासन पर पूर्ण विश्वास है।

कुलानुशासक प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय पुलिस प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

गठवाल खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक ने भी कहा कि वह विश्वविद्यालय की त्वरित कार्रवाई से संतुष्ट हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निगरानी बनाए रखने का आग्रह किया। सहायक कुलानुशासक प्रदीप चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन हर छात्र के सुरक्षित और सम्मानजनक शैक्षणिक वातावरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment