रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में नगर के गांधारी सरोवर प्रांगण में मंदिर के स्थापना दिवस पर श्याम प्रभु खाटू वालों का का 15वां विशाल जागरण आयोजन किया गया।
बरेली से आयी अंजलि द्विवेदी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। देर रात तक चले इस आयोजन में सैकड़ों भक्तों ने बाबा
के दरबार में माता टेककर पूजा अर्चना की। इस मौके पर संजीव बंसल, पंकज मित्तल, पूर्व चेयरमैन अमित मोहन टीपू, बसपा नेता दारा
प्रजापति, समाजसेवी भूलेराम प्रजापति,
सपा नेता सचिन यादव, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर
गर्ग, मनोज प्रजापति, राजीव बंसल, रुपिन बंसल, मोहित कश्यप,
कपिल यादव, मुकेश जिंदल आदि सैकड़ों
लोग मौजूद रहे। विशाल भंडारे का आयोजन
किया गया। इसके अलावा राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने खाटू श्याम की भक्ति के
बारे में बताया।
No comments:
Post a Comment