Monday, May 19, 2025

यूपी पुलिस सरकार के लिए नहीं, टिकैत के लिए काम कर रही: अमित चौधरी

 


नित्य संदेश एजेंसी

मेरठ। राकेश टिकैत का सिर कलम करने पर 5 लाख का इनाम रखने वाले अमित चौधरी का नया वीडियो सामने आया है। आगरा और मेरठ के जानी थाने में अमित के खिलाफ रविवार को मुकदमा लिखा गया। इसके बाद अमित चौधरी ने सोमवार को वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है।

भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने वीडियो में कहा, मुझ पर मुकदमा लिखा गया है, इससे ये साबित हो गया कि उत्तर प्रदेश की पुलिस सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं, बल्कि राकेश टिकैत के लिए काम कर रही है। अमित चौधरी ने फेसबुक पर जारी किए 2 मिनट 10 सेकेंड के वीडियो में कहा, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की पुलिस सरकार के लिए नहीं, टिकैत के लिए काम कर रही है। क्योंकि राकेश टिकैत जब देश के लिए उल्टा-सीधा बोलते हैं। तब उन पर एफआईआर नहीं की जाती। भारत माता को ठेस पहुंचाते हैं। तिरंगे के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाते हैं। खालिस्तान का झंडा फहराते हैं। बांग्लादेश बनाने की बात करते हैं। इनकी सभाओं में अल्लाह-हू-अकबर के जयकारे लगते हैं। फिर भी टिकैत पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। 

अमित चौधरी ने कहा, राकेश टिकैत पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान के साथ खड़े हो जाते हैं। व्यापारियों को नीच बोलते हैं। उसके बाद भी उन पर यूपी में पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती है, लेकिन जब मैं ये कहता हूं कि इस तरह के बयान देने वाले लोगों का सिर कलम कर देना चाहिए, जो एक आतंकवाद के रूप में काम कर रहे हैं तो मेरे खिलाफ यूपी पुलिस एफआईआर दर्ज करती है। अब तो यह स्पष्ट हो गया कि पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार में उत्तर प्रदेश पुलिस देशद्रोह का काम करने वाले, देश के स्वाभिमान को चोट पहुंचाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करती है। मैं समझता हूं पीएम मोदी और सीएम योगी को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।

No comments:

Post a Comment