Saturday, May 10, 2025

ऊर्जा राज्यमंत्री ने धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। क्रांति दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और तत्कालीन सदर थाना मेरठ के कोतवाल अमर शहीद धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें कृतज्ञता सहित श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम शहीद स्मारक, साकेत चौराहा, थाना सदर बाजार परिसर में सम्पन्न हुआ।


राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि 1857 की क्रांति की ज्वाला मेरठ की धरती से उठी थी, और कोतवाल धन सिंह गुर्जर इस क्रांति के प्रथम नायक थे। उत्तर प्रदेश सरकार उनके बलिदान को चिरस्थायी स्मृति देने हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि जनपद मेरठ स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का नाम बदलकर “अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र” रखा गया है। वहां उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है तथा प्रशिक्षुओं के पाठ्यक्रम में उनके जीवन और बलिदान को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त शहीद स्मारक, मेरठ पर भी उनकी एक भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी। राज्यमंत्री ने कहा कि कोतवाल धन सिंह गुर्जर का जीवन देशभक्ति, साहस और बलिदान की मिसाल है, उनका स्मरण हमें राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा देता है।

No comments:

Post a Comment