नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सोमवार सुबह करीब
9:30 बजे हस्तिनापुर स्थित प्राइमरी पाठशाला के अंदर मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच
गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस
ने शव पोस्टमार्टम को भेज के लिए दिया है।
जानकारी के अनुसार, हस्तिनापुर की मनोहरपुर कॉलोनी निवासी चंद्र (50) सरिया बांधने का कार्य करता है। वह रविवार की शाम घर से गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा था। परिजनों ने सोचा था कि वह अपने कमरे में जाकर सो गए हैं, लेकिन जब सुबह जानकारी हुई कि चंद्र का शव प्राइमरी पाठशाला में पड़ा हुआ है तो परिवार वालों के होश उड़ गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी कर शव का पंचनामा भर फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के बेटे मनीष द्वारा पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई। फॉरेंसिक और
डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। चंद्र की हत्या के बाद जहां परिजनों द्वारा पुलिस
से हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई। वहीं डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक
की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पूरे मामले की जांच की गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने
देखा कि चंद्र का शरीर नग्न हालत में पड़ा हुआ था। पैंट शर्ट शरीर के ऊपर नहीं थी।
पुलिस द्वारा भी पूरे मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment