Wednesday, May 21, 2025

एक जून से शुरू होंगी विधि छात्र ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रमेश कुशवाहा ने बताया कि 01 से 30 जून तक जनपद मेरठ, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ तथा शामली के विधि छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।

बताया कि 10 दिन का इन्टर्नशिप कार्यक्रम व 20 दिन प्रोजेक्ट वर्क किया जाएगा। साथ ही यह भी बताया कि जो विधि छात्र ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप करना चाहते है, वह अपना आवेदन-पत्र कॉलिज के विभागाध्यक्ष से संस्तुति कराकर निर्धारित प्रारूप पर आवश्यक प्रपत्र संलग्न कर 25 मई तक रजिस्टर्ड डाक तथा व्यक्तिगत रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में जमा कर सकते है।

No comments:

Post a Comment