Friday, May 9, 2025

महिला को अगवा करने का प्रयास, एसएसपी से कार्रवाई की गुहार

 

नित्य संदेश ब्यूरो 

मेरठ। थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के ईरा गार्डन में पति के साथ बाइक से जा रही महिला को अगवा करने का प्रयास किया गया। विरोध किया तो मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। युवक अपराधिक प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं। एसएसपी से कार्रवाई की मांग की गई है।


पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने शोबी उर्फ शाहरूख, अनस पुत्रगण नौशाद व नौशाद पुत्र अलताफ निवासीगण ईरा गार्डन थाना ब्रहमपुरी के विरुद्ध धारा 741, 115 (2) बीएनएस का मुकदमा दर्ज करा रखा है। जिसमें उसने कोर्ट में धारा-164 सीआरपीसी के ब्यान उक्त लोगों के खिलाफ दिए। 30 अप्रेल की दोपहर वह अपने पति के साथ बाइक पर जा रही थी, शोबी, अनस व नौशाद ने अपनी लड़की के मकान के सामने तीकोना पार्क के पास जबरदस्ती रोक लिया। मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। फैसला करने से मना कर दिया तो गाली-गलौच करके अश्लील हरकतें की, उसको अगवा करने का प्रयास किया। शोरगुल पर मोहल्ले वालों को आता देखकर उक्त लोग यह कहते हुए भाग गए कि आईन्दा मौका मिलते ही तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे। उक्त लोग अपराधिक प्रवृत्ति के है। कभी भी, कोई भी संगीन वारदात कर सकते है। वह काफी घबरायी व सहमी हुई है।

No comments:

Post a Comment