नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जागृति पब्लिक जूनियर हाई स्कूल एफिलिएटिड बाय सीबीएसई बोर्ड माधवपुरम में मातृ दिवस के अवसर पर मदर्स डे मनाया गया. इस अवसर पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की छात्राओं द्वारा ग्रीटिंग कार्ड बनाकर अपनी माता की लंबी आयु की कामना की.प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा छात्राओं को मातृ दिवस के अवसर पर अपनी माता के प्रति प्रेम भाव और आदर सम्मान करने की नसीहत देते हुए कहा मां जीवन में सर्वोपरि है. इस अवसर पर कक्षा अध्यापिका कनिका, डोली शर्मा द्वारा कक्षा 6 के छात्राओं के द्वारा बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड प्रधानाचार्य एवं स्कूल के प्रबंधक महोदय को प्रस्तुत किया. उन्होंने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उत्साहवर्धन किया. कक्षा 6 की छात्रा एवं पूर्व पार्षद अफजाल सैफी की पुत्री आलिया सैफी एवं तस्मिया व अन्य छात्रों द्वारा ग्रीटिंग कार्ड बनाए गए.
कनिका शर्मा डोली कक्षा अध्यापिका जागृति पब्लिक जूनियर हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड माधवपुरम मेरठ
No comments:
Post a Comment