Friday, May 23, 2025

नहर में डूबे सुहेल का शव बरामद, फरमान की तलाश जारी



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। दो दिन पहले मवाना कस्बे में आयोजित भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की रैली में शामिल होने के बाद नहर हादसे का शिकार हुए सुहेल का शव शुक्रवार को गोताखोरों और पुलिस को बरामद हो गया। वहीं, फरमान की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी हैं। उधर, सुहेल की लाश बरामद होने के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मचा है।

बताते चलें कि बुधवार को मवाना कस्बे में भीम आर्मी पार्टी के प्रमुख व आजाद समाज पार्टी से सांसद चंद्रशेखर आजाद की रैली और सभा थी। जिसमें आसपास के इलाकों से हजारों लोग शामिल होने पहुंचे थे। मेरठ के सदर इलाके से भी कई युवक सम्मेलन में शामिल हुए। इसके बाद मेरठ निवासी पांच युवक नहाने के लिए मवाना गंग नहर पर चले गए। जहां पांचो डूबने लगे। स्थानीय गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए तीन युवकों को नहर से बाहर निकाल लिया था। जबकि सदर के माहीग्रान मोहल्ले का रहने वाला सुहेल पुत्र शहजाद और भूसा मंडी मोरगंज का रहने वाला फरमान पुत्र सुलेमान नहर में डूब गए थे। पिछले दो दिनों से गोताखोरों की टीम नहर में डूबे दोनों युवकों की तलाश में जुटी थीं। 

गोताखोरों ने अधिकारियों से गुजारिश करके रात को नहर का पानी बंद कराया था। जिससे सुबह पानी कम होने पर दोनों युवकों तलाश करने में मदद मिल सके। सुबह नहर में लगभग दो फुट तक पानी रह गया। इसके बाद गोताखोर और दोनों युवकों के परिवार के लोग श्रृंखला बनाकर पैदल-पैदल चलते हुए दोनों युवकों को नहर में ढूंढ रहे थे। इसी बीच घटनास्थल से 300 मीटर दूर गोताखोरों का पैर सुहेल के शव से टकराया। 

सुहेल का शव बरामद होते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, गोताखोर और फरमान के परिवार के लोग अब नहर में डूबे फरमान की तलाश कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment