Saturday, May 24, 2025

वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर कल्चरल क्लब के तत्वावधान में वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. डॉ अंजू सिंह, मुख्य अतिथि, एवं आयोजन समिति के द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण से किया गया। इसी क्रम में संगीत की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की वंदना छात्रा परमजीत कौर एम ए द्वितीय वर्ष तथा स्वागत नृत्य कुमारी सृष्टि एम ए द्वितीय वर्ष के द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य महोदया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सर्वप्रथम कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं को शुभकामनायें दीं और कहा कि जब हम किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते है तभी हम आगे बढ़ते हैं। प्राचार्य ने कार्यक्रम की आयोजन समिति को सराहना करते हुए सभी को बधाई दी। 

कल्चरल क्लब समन्वयक प्रोफेसर लता कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी छात्राएं भारत का आने वाला भविष्य है व्यक्तित्व विकास केवल शिक्षा से ही नहीं बनता अपितु शिक्षणेत्तर कार्यकलापों की भी आवश्यकता होती है। आपने सभी छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रूकमणि एम ए द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान संजना राजपूत एम ए चतुर्थ सेमेस्टर, तृतीय स्थान जरका एम ए द्वितीय सेमेस्टर एवं दो सांत्वना पुरस्कार क्रमशः एकता अग्रवाल एम ए द्वितीय सेमेस्टर और नैना रानी एम ए द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। 
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अंजू सिंह ने विजेताओं की घोषणा की तथा अतिथि मंडल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। समस्त विजेता छात्राओं को प्राचार्य एवं अतिथियों के कर कमलों से ट्राफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त आयोजन में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर कल्चरल क्लब समिति की संयोजक प्रो लता कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ॰ मंजू रानी, समन्वयक डॉ॰ राधा रानी, सचिव डॉ॰ शालिनी वर्मा, सदस्य डॉ॰ डेजी वर्मा, डॉ. आकांक्षा, डॉ॰ नेहा सिंह, डॉ कुमकुम आदि ने सक्रिय सहयोग दिया । आयोजन में महाविद्यालय प्राध्यापक प्रो अनुजा रानी गर्ग, प्रो स्वर्ण लता कदम, डॉ नीता सक्सेना, आदि उपस्थित रहे।आयोजन में 12 छात्रायें उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment